Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 23 जुलाई (हि.स.)। बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की ओर से आयोजित भव्य कांवड यात्रा की तैयारी पूरी कर ली गई है। बुधवार को डिमना रोड स्थित महेंद्र मैरिज हॉल में संघ की बैठक हुई।
बैठक में यात्रा से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने की। उन्होंने बताया कि सोमवार को जमशेदपुर से कांवड यात्रा शुरू होगी। सोनारी के श्रद्धालु बाबा भूतनाथ मंदिर, कदमा-बिष्टुपुर के श्रद्धालु रंकणी मंदिर और साकची-मानगो के श्रद्धालु राजस्थान धर्मशाला के समीप एकत्रित होंगे। सभी श्रद्धालु राजस्थान भवन पहुंचकर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि दोपहर एक बजे बोल बम के जयकारों, गाजे-बाजे और आतिशबाजी के साथ डिमना चौक तक पैदल यात्रा की जाएगी। वहां से बस और छोटी गाड़ियों से सुल्तानगंज के लिए श्रद्धालू प्रस्थान करेंगे। विकास सिंह ने बताया कि इस वर्ष एक हजार श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है, जिसमें महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य है कि जो भक्त किसी कारणवश बाबा का दर्शन नहीं कर पाते, उन्हें एक धागे में पिरोकर बाबा को अर्पित किया जाए।
उन्होंने बताया कि कांवडयात्राआठ दिनों की होगी। पहला पड़ाव पुरुलिया जैन धर्मशाला में होगा जहां चाय-पानी की व्यवस्था की गई है। 26 जुलाई को सभी कांवडिेये उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरेंगे और असरगंज के धांधीबिलारी धर्मशाला में रात्रि विश्राम करेंगे। वहां मध्यप्रदेश के रीवा कलाकार बाबा बैद्यनाथ की जीवन कथा का मंचन करेंगे। श्रद्धालुओं को आईडी कार्ड, टॉर्च और प्लास्टिक साथ लाने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में किशोर बर्मन, विजय सिंह, अरविंद महतो, आशुतोष सिंह, सीता देवी, लक्ष्मी देवी, सिद्धेश्वरी देवी, छोटेलाल सिंह, दुर्गा दत्त सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक