तिताबर में सड़क दुर्घटना, एक व्यक्ति की मौके पर मौत
सड़क दुर्घटना।


जोरहाट (असम), 23 जुलाई (हि.स.)। असम के जोरहाट जिले के तिताबर में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान हरेन मानकी के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार, कछजान चाय बगान से चाय की पत्तियां खाली कर वापस लौट रही एक वाहन ने बीती रात हरेन मानकी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही तिताबर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जोरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जेएमसीएच) भेज दिया।

घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने फरार वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश