निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का संबंधित विभाग करें निस्तारण : एडीएम प्रशासन
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक को संबोधित करते अपर जिला अधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र।


मुरादाबाद, 23 जुलाई (हि.स.)। अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार ने उद्यमियों की समस्याओं पर क्रमवार जानकारी दी। बैठक में एडीएम प्रशासन ने निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभागों को समय से निस्तारण की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

बैठक में अगवानपुर पेपर मिल चौराहे से महलकपुर वाली रोड पर अगवानपुर पंचायत की सीमा से आगे सड़क का कार्य लोक निर्माण विभाग ने करा दिया है तथा अवशेष कार्य मौसम की अनुकूलता होने पर कराये जाने का आश्वासन दिया गया। बुद्धिविहार में परशुराम चौक से दिल्ली रोड को जाने वाली सड़क का कार्य तथा कांशीराम नगर गौतम बुद्धापार्क से खुशहालपुर ब्रेड फैक्टरी तक सड़क मरम्मत का कार्य को नगर निगम द्वारा सीएम ग्रिड योजना में प्रस्तावित किया गया है।

इसके साथ ही कांशीराम नगर में नालियों एवं सड़कों की मरम्मत के कार्य के लिए नगर निगम द्वारा आगणन तैयार कर उक्त कार्य कराये जाने का आश्वासन दिया गया है। वेव सिनेमा रोड में सीवर लाइन की वजह से टूटी सड़क के सम्बन्ध में जल निगम के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि यह कार्य पूर्ण करा दिया गया है अतः इस बिन्दु को एजेंडा से समाप्त किए जाने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया। इसके साथ ही आशियाना रोड रामगंगा बिहार एवं आशियाना कॉलोनी बुद्धि विहार कॉलोनी में परशुराम चौक से नोदी एक्सपोर्ट तक सड़क मरम्मत इत्यादि कार्यों को कराए जाने हेतु नगर निगम को कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

बैठक में उपायुक्त वाणिज्यकर एसपी यादव, सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार गुप्ता, कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक अमर कौशल, राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य संजीव कुमार जैन, एलडीएम पंकज सरन, डीपीआरओ आलोक शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुनील दत्त प्रजापति, लोक निर्माण विभाग की सहायक अभियन्ता सोमेन्द्र कुमार, जल निगम के अभियन्ता रामकुंवर सहायक, लोक निर्माण विभाग के एई मौहम्मद हारून, यातायात पुलिस में टीआई अनुराधा सिंघल, पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित दिलशाद हुसैन, कारखाने दार एसोसिएशन के आजम अंसारी इत्यादि उद्यमी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।----------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल