भोपाल : पत्रकारिता विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय प्रसारण दिवस मनाया गया
भोपाल : पत्रकारिता विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय प्रसारण दिवस मनाया गया


भोपाल, 23 जुलाई (हि.स.)। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा बुधवार को विद्यार्थियों के साथ 98वां राष्ट्रीय प्रसारण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आकाशवाणी के पहले प्रसारण को वृतचित्र के रूप में देखा गया तथा विद्यार्थियों द्वारा भारतीय ज्ञान परम्परा पर केंद्रित लोककला, लोककथाओं, पारंपरिक ज्ञान, घरेलू नुस्खे, मौखिक परंपरा पर लोकल फॉर वोकल श्रेणी में लघु फिल्मों का निर्माण कर उन्हें प्रस्तुत किया गया ।

श्रेष्ठतम लघु फिल्मों को पुरस्कार की घोषणा विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ)मोनिका वर्मा द्वारा की गई।

श्रेष्ठ फिल्मों में सुदर्शन सिंह द्वारा निर्मित धान रोपने की पद्धति को प्रथम पुरस्कार ,आयुष सिंह द्वारा निर्मित हाथ से वांस का पंखा बनाने की विधि को द्वितीय पुरस्कार तथा बिहार की संस्कृति और लोकल गीतों पर केंद्रित अभिषेक डेहरिया की लघु फिल्म को तृतीय पुरस्कार के लिए चुना गया। इन सभी को पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

इस मौके पर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मोनिका वर्मा ने कहा कि ऑल इंडिया रेडियो ने अपने स्थापना काल से ही भारत की संस्कृति, शिक्षा और नैतिक मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।इसमें पूरे देश को एक सूत्र में बांधने की अद्भुत क्षमता है, शासकीय योजनाओं से नागरिकों को जोड़ने में रेडियो एक महत्वपूर्ण कड़ी है।

विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ संजीव गुप्ता गुप्ता ने रेडियो की विकास यात्रा को बारीकी से रेखांकित करते हुए इस क्षेत्र में रोजगार के असीम अवसरों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा की विद्यार्थी आकाशवाणी के साथ सामुदायिक रेडियो, पॉडकास्ट और नवीन रेडियो प्लेटफार्म पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं तथा निरंतर क्रिएटिव कार्य करते हुए आगे बढ़ें।

समारोह में प्रोड्यूसर डॉ. रामदीन त्यागी ने कहा कि रेडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कहकर इसकी प्रामाणिकता और प्रतिबद्धता दोहराई है। रेडियो संवाद का सशक्त माध्यम है, जिसके द्वारा भाषा और बोलियां भी मजबूत हो रही हैं।

कार्यक्रम में विभाग के समन्वयक मुकेश चौरासे, सहायक प्राध्यापक राहुल खड़िया ,प्रोड्यूसर डॉ. मनोज पटेल, ट्यूटर आलोक अस्थाना, सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग की विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा