ग्रेटर निगम ने दो दिन में 311 स्थानों पर सड़क को किया दुरुस्त
सडक


जयपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। ग्रेटर निगम से बारिश से खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत का काम तेजी से शुरू कर दिया है। निगम ने पिछले दो दिन में 311 स्थानों पर सड़कों पर बने खड्ढों की मरम्मत की है। इससे पहले सोमवार को ग्रेटर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर द्वारा बैठक लेकर अधिकारियों को सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिए थे।

महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि ग्रेटर निगम क्षेत्राधिकार में स्थित सड़कों पर हो रहे गड्ढों को तीन दिवस के अंदर मरम्मत कराने के निर्देश दिए थे जिससे बुधवार तक 311 गडढों को भरवाया गया। इस दौरान अधिकारी लगातार मैदान में जुटे रहे। दो दिवस में मुरलीपुरा जोन में 32, विद्याधर नगर जोन में 24, झोटवाड़ा जोन में 62, मानसरोवर जोन में 60, सांगानेर जोन में 30, जगतपुरा जोन में 25 एवं मालवीय नगर जोन में 78 गड्डें की मरम्मत की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश