दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह से इजराइली राजदूत रुवेन अजार ने की मुलाकात
दिल्ली के महापौर इजराइल के राजदूत से मुलाकात करते हुए


नई दिल्ली, 23 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह से बुधवार को भारत में इजराइल के राजदूत रुवेन अजार ने मुलाकात की। उन्होंने नागरिक विकास एवं नवाचार पर सहयोग को लेकर भी चर्चा की।

बैठक के दौरान महापौर राजा इकबाल सिंह ने राजदूत को दिल्ली नगर निगम द्वारा दिल्लीवासियों को दी जा रही विभिन्न नागरिक सुविधाओं के बारे में अवगत कराया और बताया कि दिल्ली को स्वच्छ सुंदर व प्रदुषण मुक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही है।

महापौर ने बताया कि एमसीडी ठोस कचरा प्रबंधन, प्राथमिक शिक्षा, प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं, पार्कों का रखरखाव, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, टोल और संपत्ति कर संग्रहण, पार्किंग व स्थल प्रबंधन और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण जैसे क्षेत्रों में लगातार काम कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि निगम स्मार्ट, कुशल और जन-हितैषी प्रसाशन को बढ़ावा देने के लिए नई तकनीक और नवाचार अपना रहा है।

सिंह ने बताया कि इजराइल जैसे तकनीकी रूप से उन्नत देश से सीख लेकर नगर निगम ठोस कचरा प्रबंधन, स्वास्थ्य, शिक्षा, पार्कों का रखरखाव और अन्य नागरिक सेवाओं में सुधार लाने की दिशा में काम करेंगे। इस तरह का विचारों और अनुभवों का आदान-प्रदान हमारे निगम के कार्यों को और बेहतर बनाएगा।

बैठक के दौरान महापौर ने राजदूत से इजराइल में चल रहे युद्ध की स्थिति और उसके आर्थिक प्रभाव के बारे में चर्चा की। उन्होंने इस अवसर पर एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा की भारत और इस्राइल के बीच मित्रता, सहयोग और सम्मान पर आधारित मजबूत संबंध हैं। इस कठिन समय में हम इस्राइल के साथ खड़े हैं।

इजराइल राजदूत रुवेन अजार ने दिल्ली की सांस्कृतिक विरासत और नागरिक सुविधाओं की सराहना की और महापौर को इस्राइल आने का निमंत्रण दिया ताकि वे वहां की उन्नत तकनीक और नवाचार बेहतर रूप से जा सके।

आयुक्त अश्वनी कुमार ने कहा कि हम कचरा प्रबंधन, ऑनलाइन सुविधाओं, स्मार्ट तकनीक और जनसुविधाओं के क्षेत्र में इजराइल की अच्छी योजनाओं और तरीकों को अपनाकर दिल्ली को और बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह का सहयोग हमें नई सोच, नई तकनीक और बेहतर सेवाएं देने की दिशा में मदद करेगा।

इस मौके पर उपमहापौर जय भगवान यादव, नेता सदन प्रवेश वहा, स्थायी समिति के उपाध्यक्ष सुंदरसिंह, अतिरिक्त आयुक्त और एमसीडी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी