श्याम मंदिर में हुआ सामूहिक महारुद्राभिषेक
श्‍याम बाबा का अदभुत श्रृंगार


रूद्राभिषेक में भजन गाते श्रद्धालू


रांची, 23 जुलाई (हि.स.)। हरमू रोड स्थित के श्रीश्याम मंदिर में बुधवार को सावन माह की शिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को मुक्ति संस्था की ओर से सामूहिक

महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया।

मुक्ति संस्था ने श्रीश्याम मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवताओं का विशेष श्रृंगार कराया। वहीं श्री गणेश पूजन के साथ महारुद्राभिषेक की शुरूआत की गई।

इस अवसर पर मुक्ति संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बाबा श्याम के दरबार में हाजरी लगायी। श्री श्याम मंदिर के आचार्य रत्नाकर शर्मा और उनके सहयोगियों ने अभिषेक अनुष्ठान संपन्न कराया।

सामूहिक महारुद्राभिषेक में सौरभ बथवाल, विक्रम खेतावत, अरविन्द मंगल, केशर देव भरतीया, अजय गुप्ता शामिल हुये।

श्रीश्याम मंदिर में स्थापित स्टाफीक के श्री श्यामेश्वर महादेव का भी रुद्राभिषेक और रुद्री पाठ किया गया। इस अवसर पर भगवान शिव का अदभुत श्रृंगार किया गया। सामूहिक महाआरती तथा प्रसाद वितरण के पश्चात् कार्यक्रम का समापन हुआ।

मौके पर श्रीश्याम मंदिर के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्याम सुंदर शर्मा, अनिल नारनोली, राहुल अग्रवाल, मुक्ति संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया, सचिव राहुल जयसवाल, हरिश नागपाल, अजय बथवाल सहित कई भक्त उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak