Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 23 जुलाई (हि. स.)। हरियाली से ही खुशहाली है। प्रकृति हमारे जीवन के कण-कण में समाई हुई है। यह मातृवत हमारा पालन करती है। जीवन दायिनी हवा, पानी और प्रकाश सभी को समान रूप से प्रकृति द्वारा मुफ्त दिये जाते हैं। मानव अपने स्वार्थ के लिये धरती का गहना कहे जाने वाले पौधों की निरंतर कटाई कर रहा है, जिसके भविष्य में और भी घातक दुष्परिणाम होंगें। यह बातें बुधवार को राष्ट्रीय शर्करा संस्थान एवं कानपुर मेट्रो के संयुक्त तत्वावधान में प्रकृति से निःशुल्क रूप से प्रदत्त पर्यावरण के प्रमुख संघटक पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लेते हुये संस्थान की निदेशक, प्रो. सीमा परोहा ने वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करते हुए कही।
राष्ट्रीय शर्करा संस्थान की निदेशक, प्रो. सीमा परोहा ने बताया कि पेड़ों की संख्या घटने से वैश्विक स्तर पर तापमान बढ़ रहा है और ग्लेशियर पिघलने से समुद्र का जलस्तर भी बढ़ रहा है। परिणामस्वरूप समुद्र तट पर स्थित या कम ऊंचाई वाले नगरों के जलमग्न होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। हम सबको प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर चलना चाहिये। इसी में हमारा हित निहित है। कार्यक्रम के अंतर्गत विविध प्रजातियों के पांच सौ से अधिक पाैध लगाये गये।
उन्होंने बताया कि इस मौके पर संस्थान कर्मियों, उ.प्र.मेट्रो कार्पोरेशन लि. कर्मियों, कल्पतरू प्रोडक्ट्स इंटरनेशनल लि. कर्मियों तथा संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा संस्थान परिसर में बड़े उत्साह से विभिन्न प्रजाति के पौधे यथा-आम, जामुन, अशोक, नीम, शहतूत, अमलतास आदि के पौधे लगाकर उनके संवर्धन का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में उ.प्र.मेट्रो कार्पोरेशन लि. के साथ परियोजना से जुड़े कल्पतरू प्रोडक्ट्स इंटरनेशनल लि. के सत्य प्रकाश, परियोजना निदेशक, फिराट केओसी, परियोजना प्रबंधक सहित प्रशांत गुसाईं, परविंदर सिंह, राकेश जुयाल, व्ही.बालकामेश्वर राव, धीरज मिश्र, राहुल कुमार, हिमांशु द्विवेदी एवं सुदीप कुमार उपस्थित रहे।
प्रो.सीमा परोहा के नेतृत्व में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के छात्र-छात्राओं के साथ संस्थान से अशोक गर्ग, डॉ.विनय कुमार, अनूप कनौजिया, बृजेश कुमार साहू, अनंत लक्ष्मी, वीरेन्द्र कुमार, डॉ.सुधांशु मोहन, अखिलेश कुमार पांडेय, डॉ.लोकेश बाबर, विवेक प्रताप सिंह सहित संस्थान द्वारा संचालित विविध पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त नवांगतुक छात्र-छात्रायें भारी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजन में मल्लिका द्विवेदी, सहायक निदेशक (रा.भा.) एवं दया शंकर मिश्र, निदेशक के निजी सचिव व उमेश चंद्र पांडेय का विशेष य़ोगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद