सड़क हादसे में मैनपुरी की युवती की मौत, दो घायल
मौके पर मौजूद लोग


फिरोजाबाद, 23 जुलाई (हि.स.)। थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को सड़क हादसे में मैनपुरी की युवती की मौत हो गई। जबकि चाचा और उसकी बेटी घायल हो गई। पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है।

जनपद मैनपुरी के थाना बरनाहल क्षेत्र के गांव अगरापुर निवासी रामप्रवेश अपनी बेटी अनामिका और भतीजी वीनेश के साथ बटेश्वर मंदिर जा रहे थे। जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल सिरसागंज-नसीरपुर मार्ग पर पहुंची तभी अचानक पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठी वीनेश सड़क पर गिर गई। डंपर उसके सिर से गुजर गया। जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। रामप्रवेश और उनकी बेटी अनामिका गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर थाना नसीरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं वीनेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

इस सम्बंध में इंस्पेक्टर ज्ञानेन्द्र सोलंकी ने बताया कि डंपर और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़