Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धौलपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। भारतीय पुलिस सेवा के युवा अधिकारी आईपीएस विकास सांगवान ने बुधवार को धौलपुर जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में अपना नवीन पदभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए नव नियुक्त एसपी विकास सांगवान ने कहा कि धौलपुर जिले में कानून व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा तय की गईं प्राथमिकताओं पर भी विशेष फोकस रहेगा। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों को अमली जामा पहना जाएगा और उनको धरातल पर लागू किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता देंगे तथा विभिन्न माध्यमों से मिली क्षेत्र की समस्याओं का तृतीय एवं प्रभावी निस्तारण किया जाएगा। इस संबंध में डीएम साहब और स्टाफ के अन्य अधिकारियों से भी चर्चा की गई है तथा मीडिया के फीडबैक के जरिए भी समस्याओं की जानकारी कर उनका त्वरित एवं प्रभावी समाधान किया जाएगा। उधर, आज दोपहर बाद एसपी आफिस पहुंचने पर पुलिस की टुकडी की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। बताते चलें कि भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2018 बैच के करीब तीस वर्षीय अधिकारी विकास सांगवान इससे पूर्व में राजस्थान के जैसलमेर, हनुमानगढ़ और टोंक जिले के पुलिस अधीक्षक तथा एसओजी जयपुर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप