Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गाजियाबाद, 23 जुलाई (हि.स.)। सावन की शिवरात्रि पर बुधवार की तड़के से शुरू हुआ भगवान शिव का जलाभिषेक लगातार जारी है। ऐतिहासिक पीठ दुधेश्वरनाथ मंदिर में लाइन में लगकर कांवड़ियें भगवान शिव का जलाभिषेक और पूजन कर रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक दुधेश्वरनाथ मंदिर में लाखों की संख्या में अभी भी कावंड़ियें कताराें में लगे हुए हैं।
पिछले कई दिनों से हरिद्वार, ऋषिकेश, ब्रजघाट आदि स्थानों से कांवड़ लाने का सिलसिला जिले में लगातार चल रहा है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बीती रात से लाखों की संख्या में कांवड़ियें एकत्र हो गए। बुधवार काे सावन की शिवरात्रि का जलाभिषेक के लिए तड़के करीब 4 बजे से सिलसिला
शुरू हुआ, जो अभी भी जारी है। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। इस दौरान भगवान शिव बम-बम भोले, बोल बम के उद्घोष से शहर का वातावरण पूरी तरह से शिवमय गूंज से गुंजायमान है।
दूधेश्वरनाथ मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग ने बताया कि कांवड़ महोत्सव अपने शीर्ष है। जलाभिषेक के लिए आने वाले कांवड़ियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उधर जिला व पुलिस अधिकारी भी निगरानी रखे हुए हैं। जिला प्रशासन ने आज सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली