स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट 28 जुलाई से 2 अगस्त तक रहेगी बंद
बोर्ड सचिव।


धर्मशाला, 23 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की आधिकारिक वेबसाइट आगामी 28 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी। यह असुविधा वेबसाइट को स्थानीय सर्वर से क्लाउड सर्वर पर माइग्रेट करने के कारण होगी। बोर्ड का यह कदम वेबसाइट की कार्यक्षमता, सुरक्षा, गति और उपलब्धता को बेहतर बनाने की दिशा में उठाया गया है ताकि विद्यार्थियों, अभिभावकों व अन्य हितधारकों को और अधिक विश्वसनीय डिजिटल सेवाएं मिल सकें।

बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि इस अवधि में रिजल्ट देखना, ऑनलाइन फॉर्म भरना, परीक्षा से जुड़ी सेवाएं और अन्य अपडेट वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होंगे। उन्होंने सभी छात्रों और स्कूलों से अनुरोध किया है कि वे अपनी आवश्यक गतिविधियों की योजना पहले से बनाएं ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।

इस दौरान यदि किसी को आवश्यक जानकारी या कार्य से संबंधित संपर्क करना हो तो वे बोर्ड की संबंधित शाखाओं के ईमेल आईडी व संपर्क नंबर के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। बोर्ड ने सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह तकनीकी उन्नयन आगे चलकर बोर्ड की डिजिटल सेवाओं को और अधिक तेज़, सुरक्षित व सुलभ बनाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया