Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 23 जुलाई (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग जिला कांगड़ा द्वारा ड्रग एब्यूज और नशा मुक्ति को लेकर बुधवार को धर्मशाला में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार सूद ने की। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुराधा ने बताया कि इस कार्यशाला में जिला कांगड़ा के स्वास्थ्य संस्थानों के नई दिशा केंद्रों में सेवारत चिकित्सा अधिकारियों व पैरामेडिकल स्टाफ काउन्सलर प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण के लिए भाग लिया।
इस कार्यशाला में डॉ अनीता ठाकुर मनोचिकित्सक, जोनल अस्पताल धर्मशाला ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य समाज में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकना और इसके दुष्प्रभावों व इलाज के प्रति लोगों को जागरूक करना है। डॉ अनीता ने कार्यशाला में भाग ले रहे प्रतिभागियों को ड्रग एब्यूज से जुड़े लक्षणों व बचाव एवं काउंसलिंग के बारे विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आमजनमानस को इस बारे जागरूकता बढाने की आवश्यकता है। नशीली दवाओं का सेवन केवल शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक, सामाजिक और आर्थिक स्तर पर भी गंभीर दुष्परिणाम देता है। उन्होंने विस्तार से बताया कि इन दवाओं के प्रयोग से जहां मस्तिष्क, हृदय, फेफड़े और किडनी जैसे अंगों को गंभीर क्षतिप्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होना जैसे शारीरिक प्रभाव पड़ते हैं वहीं अचानक हृदयघात, दौरे के साथ साथ मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया