गाजा के लिए जॉर्डन ने भेजा चौथा राहत काफिला, वर्ल्ड सेंट्रल किचन के सहयोग से भेजी गई खाद्य सामग्री
गाजा के लिए जॉर्डन ने भेजा चौथा राहत काफिला, वर्ल्ड सेंट्रल किचन के सहयोग से भेजी गई खाद्य सामग्री


अम्मान, 23 जुलाई (हि.स.)। जॉर्डन ने उत्तरी गाजा में बिगड़ते मानवीय हालात के बीच बुधवार को अपना चौथा राहत काफिला भेजा है। जॉर्डन हाशमाइट चैरिटी संगठन की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि यह राहत कार्य जॉर्डन सशस्त्र बल (जेएएफ) और वर्ल्ड सेंट्रल किचन के साथ मिलकर किया गया।

इस चौथे राहत काफिले में 36 ट्रक खाद्य सामग्री से भरे हुए थे, जो इजराइल और गाजा के बीच स्थित जिकिम क्रॉसिंग के जरिए गाजा में प्रवेश कर गए।

गाजा में लगातार जारी संघर्ष और आपूर्ति शृंखलाओं के बाधित होने से मानवीय स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। खाद्य सामग्री और आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी देखी जा रही है। इस संकट के मद्देनजर जॉर्डन लगातार राहत प्रयासों में जुटा हुआ है।

पिछले सप्ताह से लेकर अब तक जॉर्डन ने कुल चार राहत काफिले भेजे हैं, जिनमें अब तक कुल 147 ट्रक शामिल हैं। इनमें से 111 ट्रक विश्व खाद्य कार्यक्रम के सहयोग से और 36 ट्रक वर्ल्ड सेंट्रल किचन के साथ समन्वय में भेजे गए हैं।

जॉर्डन सरकार ने आश्वासन दिया है कि आने वाले दिनों में अतिरिक्त राहत सामग्री भेजी जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जरूरतमंदों तक यह मदद समय पर और सुरक्षित रूप से पहुंचे।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय