Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झाबुआ, 23 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा गठित वन अधिकार अधिनियम 2006 एवं पेसा कानून के क्रियान्वयन हेतु गठित टास्क फोर्स समिति के सदस्यों ने बुधवार को जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर व्यक्तिगत और सामुदायिक वन अधिकार के दावों पर स्थल निरीक्षण कर समस्यायें सुनी तथा चर्चा के माध्यम से उन्हें समझने का प्रयास किया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा गठित वन अधिकार अधिनियम 2006 एवं पेसा कानून के क्रियान्वयन हेतु गठित टास्क फोर्स समिति के सदस्य गिरीश कुबेर, डॉ. शरद चंद लेले, कालू सिंह मुजालदा एवं डॉ. मिलिंद दांडेकर द्वारा आज बुधवार को जिले के ग्राम बेड़ावली, ग्राम साड़ (रामा), एवं ग्राम चारण कोटड़ा (पेटलावद) का भ्रमण कर व्यक्तिगत वन अधिकार (आइ एफ आर) और सामुदायिक वन अधिकार (सी एफ आर) के दावों पर स्थल निरीक्षण कर समस्याएं सुनी तथा चर्चा के माध्यम से समस्याओं को समझा। उल्लेखनीय है कि यह दौरा इन महत्वपूर्ण कानूनों के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन हेतु गहन मूल्यांकन के लिए किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा