Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 23 जुलाई हि.स.। जल शक्ति वन, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण और जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने आज जम्मू प्रांत में जल आपूर्ति प्रबंधन और बुनियादी ढाँचे के विकास की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में जल आपूर्ति योजनाओं की स्थिति और जनता के लिए पर्याप्त एवं सतत जल संसाधन सुनिश्चित करने हेतु उनके संवर्धन की रणनीति बनाने पर गहन चर्चा हुई। बैठक में अन्य लोगों के अलावा मुख्य अभियंता पीएचई जम्मू विकास शर्मा, अधीक्षण अभियंता अजय शर्मा और सुनील गंडोत्रा ने भाग लिया।
मंत्री ने चल रही जल आपूर्ति योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के महत्व पर बल दिया और चल रही जल जीवन मिशन (जेजेएम) योजनाओं को शीघ्र पूरा करने को प्राथमिकता दी। जल आपूर्ति प्रणाली में किसी भी व्यवधान को दूर करने के लिए त्वरित और कुशल प्रतिक्रिया तंत्र पर ज़ोर देते हुए राणा ने कहा कि यह सुनिश्चित करना बेहद ज़रूरी है कि हर घर को सुरक्षित और पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने का उद्देश्य समय पर पूरा हो।
बैठक में संग्रहित पानी की गुणवत्ता बनाए रखने और संदूषण को रोकने के लिए जल भंडारण टैंकों की नियमित सफाई और रखरखाव के महत्व पर भी ज़ोर दिया गया। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निस्पंदन संयंत्रों का समुचित संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जो समुदाय को स्वच्छ और सुरक्षित पानी उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इसके अलावा चर्चा का एक प्रमुख पहलू एक प्रभावी जल पुनर्भरण रणनीति के कार्यान्वयन पर केंद्रित था। इस पहल का उद्देश्य जल संसाधनों की स्थिरता को बढ़ावा देना उनकी पुनःपूर्ति और दीर्घकालिक उपलब्धता सुनिश्चित करना है। मंत्री ने खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत की तत्काल आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला जो कई समुदायों के लिए पानी का एक महत्वपूर्ण स्रोत हैं। उन्होंने इन महत्वपूर्ण उपायों के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार की प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता