Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलवल, 23 जुलाई (हि.स.)। फरीदाबाद में एक आईटी कंपनी में कार्यरत प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ग्रेटर नोएडा के निवासी अंजली कुमार नामक व्यक्ति से 14 लाख रुपए की ठगी कर आरोपी पति-पत्नी ने न केवल उनकी मेहनत की कमाई हड़प ली, बल्कि पूरे नौ साल तक मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करते रहे। मामला तब प्रकाश में आया जब पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।
पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सेक्टर-31 थाना पुलिस ने आरोपी शक्ति मनचंदा और उनकी पत्नी ज्योति मनचंदा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।पीड़ित अंजली कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अक्टूबर 2016 में उनके एक परिचित एजेंट ने टू वन टाउनशिप नामक रियल एस्टेट कंपनी के मालिक शक्ति मनचंदा और उनकी पत्नी ज्योति मनचंदा से मुलाकात करवाई थी। इन दोनों ने मथुरा जिले के कोसीकलां क्षेत्र में एक बड़े टाउनशिप प्रोजेक्ट की योजना का हवाला देते हुए 300 गज का प्लॉट दिखाया और बुकिंग के नाम पर साढ़े चार लाख रुपए ले लिए।
एजेंट परिचित था, इसलिए किसी प्रकार का संदेह नहीं हुआ। आरोपी पति-पत्नी ने दावा किया कि प्रोजेक्ट पर जल्द ही विकास कार्य शुरू होगा और पीड़ित को समय पर अलॉटमेंट और पजेशन मिल जाएगा। कुछ महीनों बाद शक्ति मनचंदा और उनकी पत्नी ने पीड़ित से साइट डेवलपमेंट के नाम पर और 10 लाख रुपए की मांग की। अंजली कुमार ने भरोसे में आकर यह राशि भी दे दी। इसके बदले उन्हें कोई कानूनी दस्तावेज या पक्की रसीद नहीं दी गई।
जब पीड़ित ने बार-बार अलॉटमेंट और रजिस्ट्री के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने उन्हें एक पोस्ट डेटेड चेक दे दिया और कहा कि यदि प्लॉट नहीं चाहिए तो चेक से पैसे वापस ले लो। लेकिन जब पीड़ित ने वह चेक बैंक में जमा किया तो वह बाउंस हो गया। इसके बाद अंजली को ठगी का अहसास हुआ। लगातार दबाव के बाद साल 2017 में आरोपी ने एक अलॉटमेंट लेटर दिया, लेकिन रजिस्ट्री नहीं करवाई और न ही कोई पजेशन दिया गया। जब पीड़ित स्वयं उस स्थान पर गए तो देखा कि न तो कोई निर्माण हुआ है और न ही साइट पर कोई विकास कार्य।
अंजली कुमार ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने कड़े लहजे में पैसे की मांग की तो शक्ति मनचंदा ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी तक दी।
थक-हारकर पीड़ित ने एक वकील के माध्यम से पुलिस कमिश्नर से संपर्क किया और पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर सेक्टर-31 थाना पुलिस ने शक्ति मनचंदा और उनकी पत्नी ज्योति मनचंदा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420, 506 और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोनों आरोपियों को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग