बलौदाबाजार : 24 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब व चार सौ किलो महुआ लाहन जब्त
अवैध महुआ शराब जब्त


बलौदाबाजार, 23 जुलाई (हि.स.)। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब पर लगातार कार्रवाई क़ी जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को बलौदाबाजार वृत्त के थाना बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम सुढ़ेली में आबकारी विभाग की टीम द्वारा आरोप‍ित धन्नू भारती के कब्जे से 24 बल्क लीटर महुआ शराब एवं 400 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया।

महुआ शराब का बाजार मूल्य 4,800 एवं महुआ लाहन का बाजार मूल्य 24,000 रुपये होना पाया। आरोप‍ित के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) च के तहत अपराध पंजीबध्द कर आरोप‍ित को गिरफ्तार कर न्यायालयीन अभिरक्षा में भेजा गया। इस दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश कुमार सिंह एवं नगर सैनिक राजकुमारी पैकरा उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर