Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 23 जुलाई (हि.स.)। थाना सिविल लाइंस पुलिस द्वारा बुधवार को हनी ट्रेप गैंग का खुलासा किया गया। पुलिस टीम ने अवैध वसूली करने के आरोप में चार शातिर आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों कब्जे से अवैध रूप से वसूले गए 40 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह और सिविल लाइन सर्किल पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्रान्तर्गत जनपद निवासी वादी को षड़यंत्र के तहत हनी ट्रेप में फंसाकर अवैध धन 50 हजार रुपये वसूलने व धमकी देने के सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।
इस मामले में आरोपितों को पकड़ने के लिए थाना सिविल लाइंस पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, कि मुखबिर की सूचना पर आज बुधवार को गठित टीम थाना सिविल लाइंस पुलिस द्वारा राहुल शर्मा पुत्र बलदाउ शर्मा निवासी एकता कालोनी थाना मझोला, राधेश्याम पुत्र ओमप्रकाश निवासी चन्दन पुर इशापुर मूंढापाडे, महक पुत्री मौ सालिम निवासी दीवान का बाजार थाना नागफनी, रानी पत्नी जुल्फकार निवासी मौहल्ला गुलाबरा का बाग थाना नागफनी को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पीड़ित से अवैध वसूली के रुपयों में से 40 हजार रुपये तथा 4 मोबाइल बरामद किये गये हैं। इस मामले में आरोपित सोनू शर्मा व अमन अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।
पकड़े गए आरोपितों का एक सक्रिय गिरोह है जो अपनी साथी महिला सदस्यों द्वारा भोले-भाले लोगों को फोन कॉल व चैटिंग के माध्यम से अपने जाल मे फंसाते हैं तथा जाल मे फंसे व्यक्ति की महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वीडियो वायरल करने तथा दुष्कर्म का झूठा मुकदमा लिखवाने की धमकी देकर अवैध धन वसूली करते थे। हम लोगों ने अपने दो अन्य साथी सोनू शर्मा व अमन के साथ मिलकर एक योजना बनाई थी। जिसमें सोनू शर्मा ने महक उर्फ फरीदा को एक व्यक्ति (वादी) का फाेन उपलब्ध कराया। जिस पर महक उर्फ फरीदा ने व्यक्ति को व्हाटसएप तथा फोन कर अपनी बातों में फंसाकर मिलने के लिए बुलाया तथा फिर अपने किराये के फ्लेट में ले गई। जहां पर पहले से मौजूद हम लोगों ने उस व्यक्ति की महक उर्फ फरीदा के साथ आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बना ली तथा फिर हम लोगों ने फ्लेट में अन्दर जाकर उस व्यक्ति को उसकी और महक की आपत्तिजनक फोटो व वीडियो दिखाकर उसके खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मुकदमा लिखवाने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग की थी। लेकिन हम सिर्फ 50 हजार रुपये ही वसूल कर पाए जिसमें से 10-10 हजार रुपये हम चारों ने तथा 5-5 हजार रुपये सोनू शर्मा व अमन को देकर आपस में बांट लिए थे। पुलिस के मुताबिक, आरोपित राहुल पर आठ, राधेश्याम पर सात, रानी पर एक, महक उर्फ फरीदा पर दो मुकदमे दर्ज हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल