कोरबा के गेवरा खदान में हेल्पर की मौत, ड्रिल मशीन रिवर्स लेने के दौरान चपेट में आया
मृतक राजन राणा


कोरबा, 23 जुलाई (हि . स.)I कोरबा के दीपका थानांतर्गत एसईसीएल गेवरा खदान में बुधवार अलसुबह हादसे में एक युवक की माैत हाे गई। ड्रिल मशीन के रिवर्स करते समय युवक चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हाे गया। सहकर्म‍ियों के अस्‍पताल ले जाते समय रास्‍ते में ही उसने दम तोड़ द‍िया। सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया है।

दीपका पुल‍िस से म‍िली जानकारी के अनुसार ड्रिल मशीन के रिवर्स करते समय 25 वर्षीय हेल्पर राजन राणा की चपेट में आने मौत हो गई। कॉलिंग कंपनी में काम करने वाला राजन खदान के 22 नंबर मेस में रहता था। नेपाल का रहने वाला राजन काम के सिलसिले में यहां आया था। हादसा उस समय हुआ जब ड्रिल मशीन का चालक वाहन को रिवर्स कर रहा था। चालक को पीछे खड़ा राजन नजर नहीं आया और वह मशीन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद खदान में कर्मियों की भीड़ जमा हो गई।

घायल राजन को तुरंत उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही खदान प्रबंधन और पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों और मजदूरों ने ड्रिल मशीन चालक और कॉलिंग कंपनी की लापरवाही को हादसे का कारण बताया है।

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

खदान में कार्यरत कर्मियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कंपनी के अधिकारियों को तलब किया गया है और मामले की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी