Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 23 जुलाई (हि.स.)। मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि अगले 48 घंटों में जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। साथ ही कुछ जगहों पर खासकर जम्मू संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मुख्तार अहमद ने कहा कि 23-24 जुलाई को पुंछ, राजौरी, रामबन, रियासी, उधमपुर, जम्मू और कठुआ सहित कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि कश्मीर संभाग के कुछ इलाकों में मध्यम से तीव्र बारिश भी हो सकती है।
25-27 जुलाई तक मौसम गर्म और उमस भरा रहने की उम्मीद है और कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। हालाँकि 28-30 जुलाई तक रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है और जम्मू क्षेत्र में कुछ जगहों पर मुख्यतः देर रात और सुबह के समय तेज़ बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने अचानक बाढ़, भूस्खलन, पत्थर गिरने और नदियों और नालों में खासकर संवेदनशील इलाकों में जल स्तर बढ़ने की चेतावनी दी है। निचले इलाकों में जलभराव की भी आशंका है। किसानों को 25-27 जुलाई के बीच खेती का काम फिर से शुरू करने की सलाह दी गई है। इस दौरान मौसम की स्थिति अपेक्षाकृत स्थिर रहने की उम्मीद है।
विभाग ने निवासियों, यात्रियों और अधिकारियों से इस बारिश के दौरान सतर्क रहने का आग्रह किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता