अंबिकापुर: पीएम आवास, ग्रामीण सड़क और स्वास्थ्य केंद्रों की जमीनी हकीकत जांचने पहुंचे कलेक्टर, बच्चों के साथ किया भोजन
स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक निर्देश देते कलेक्टर


स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक निर्देश देते कलेक्टर


अंबिकापुर, 23 जुलाई (हि.स.)। सरगुजा जिले के कलेक्टर विलास भोसकर ने मंगलवार को लखनपुर और उदयपुर विकासखंड के दूरस्थ गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन, स्वास्थ्य, शिक्षा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली और बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्थाओं का मौके पर निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने सबसे पहले तिरकेला ग्राम के पीडीएस दुकान का निरीक्षण करते हुए चावल, चना एवं शक्कर की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने हितग्राहियों से सीधे संवाद कर यह सुनिश्चित किया कि उन्हें नियमित रूप से निर्धारित मात्रा में राशन प्राप्त हो रहा है या नहीं। इसके साथ ही प्राथमिक शाला तिरकेला का निरीक्षण कर मिड-डे मील की गुणवत्ता का जायजा लिया और बच्चों को हरी सब्जी सहित पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सामुदायिक शौचालय के अपूर्ण निर्माण को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी मौके पर दिए।

तुरंगा के प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए जनपद सीईओ को निर्देशित किया। किचन शेड में भोजन तैयार करने की प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि बच्चों को मीनू के अनुसार ही भोजन प्रदान किया जाए।

कुन्नी सहकारी समिति में कलेक्टर ने खाद और बीज की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने किसानों से सीधा संवाद करते हुए एग्रीस्टैक पंजीयन को शत-प्रतिशत कराने के निर्देश दिए। एक किसान द्वारा प्रमाण पत्र संबंधी समस्या उठाए जाने पर कलेक्टर ने आगामी सोमवार को कुन्नी हाई स्कूल में शिविर आयोजित कर विद्यार्थियों के जाति एवं आय प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्नी का औचक निरीक्षण करते हुए श्री भोसकर ने स्नैक वेनम, रेबीज सहित आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की। प्रसव पंजीयन से एक लाभार्थी को फोन लगाकर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली, जिसमें टीकाकरण, प्रसव सहायता राशि और स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा से जुड़ी जानकारी प्राप्त की गई।

इसके पश्चात कलेक्टर केदमा के आवासीय छात्रावास पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। दौरे के अंत में उन्होंने भकुरमा से बुलईकेदमा के मध्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण कर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस निरीक्षण दौरे में एसडीएम बन सिंह नेताम, तहसीलदार, डीईओ, डीपीओ, जनपद पंचायत सीईओ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह