Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। जिले में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। जिससे जिले के तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है। सबौर प्रखंड के चायचक गांव में गंगा के किनारे तेज़ कटाव शुरू हो गया है। नदी की धार लगातार जमीन को निगल रही है। जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है।
ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बारिश के समय कटाव की समस्या होती है, लेकिन इस बार कटाव की गति कहीं अधिक तेज है। अगर जल्द उपाय नहीं किए गए तो कई घर और खेत नदी में समा सकते हैं। उधर भागलपुर शहर के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। सबौर प्रखंड के संत नगर गांव की स्थिति सबसे ज्यादा चिंताजनक है कि इस क्षेत्र में पानी भर जाने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। संत नगर प्राथमिक विद्यालय के बच्चे रोजाना घुटनों तक भरे पानी में स्कूल आने-जाने को मजबूर हैं।
बच्चों ने बताया कि उन्हें स्कूल आने में डर लगता है, क्योंकि रास्ते में पानी का बहाव तेज है। इसके बावजूद बच्चे जोखिम उठाकर शिक्षा के प्रति अपनी लगन दिखा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर