Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नारायणपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। जिले के थाना धौड़ाई पुलिस ने गिरोह के सदस्य करहीभदर (जिला बालोद) से मवेशी खरीदकर गीदम के रास्ते तेलंगाना में वध के लिए ले जाने के दाैरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार गाै-तस्करों काे गिरफ्तार किया गया है। आरोपिताें दशाराम मुरामी, दियारू राम मुरामी, शंकर लेकाम और रामधर बेके सभी जिला दंतेवाड़ा के गीदम निवासी हैं, जिनके कब्जे से 34 मवेशियों को मुक्त करवाया गया है। सभी मवेशियों को सुरक्षित गोठानों में पहुंचाया गया है। वहीं पुलिस इस गाै-तस्करी गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। आरोपिताें से पूछताछ में सामने आया कि वे विगत 8–10 वर्षों से गाै-तस्करों के कार्य में संलिप्त हैं। उनके पास पशु क्रय-विक्रय, परिवहन अथवा व्यापार से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं था। पुलिस ने गिरफ्तार आराेपिताें के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ) और कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 एवं 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई उपरांत आज बुधवार काे जेल दाखिल कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे