Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रुद्रप्रयाग, 23 जुलाई (हि.स.)। गुरुवार को होने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जनपद के अगस्त्यमुनि, जखोली और ऊखीमठ ब्लॉक के लिए सभी 459 पोलिंग पार्टियां अपने पोलिंग बूथों पर पहुंच गई हैं। साथ ही सभी पोलिंग बूथों पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। बता दें कि 67 पोलिंग पार्टियों को मंगलवार को ही रवाना कर दिया गया था।
बुधवार को अगस्त्यमुनि, जखोली और ऊखीमठ से 392 पोलिंग पार्टियों को मतदान स्थलों के लिए रवाना किया गया, जिसमें अगस्तयमुनि में 189, जखोली से 130 और ऊखीमठ से 73 पोलिंग पार्टियां शामिल हैं।
इससे पूर्व सभी मतदान पार्टियों ने सभी आवश्यक सामग्री प्रदान की गई। मतदान कार्मियों को सुविधा, सुरक्षा और समयबद्ध बूथों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन व पुलिस द्वारा सभी जरूरी इंतजाम किये गये। इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे, प्रेक्षक वैभव गुप्ता, उप जिलाधिकारी याक्षी आरोड़ा ने ब्लॉक मुख्यालय अगस्त्यमुनि का निरीक्षण किया। उन्होंने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान कार्मिकों को जरूरी निर्देश दिये।
हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति