पंचायत चुनाव के लिये आईजी ने दिये रात्रि में भी सुरक्षा के निर्देश
आईजी रिद्धिम अग्रवाल।


नैनीताल, 23 जुलाई (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर कुमाऊं परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने मंडल के सभी जनपद प्रभारियों को निर्देश जारी किये हैं।

उन्होंने मतदान ड्यूटी में नियुक्त समस्त जोनल और सैक्टर प्रभारियों ने मतदान केंद्रों की रात्रि में सुरक्षा व्यवस्था की अनिवार्य रूप से जांच करने और मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी निगरानी रखने के निदेश दिये हैं। कहा है कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा जो मतदान प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करेगा। उन्होंने आम जनता से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए निर्भय होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की भी अपील भी की है।

नैनीताल जनपद में पुलिस कर्मियों की तैनाती

नैनीताल। नैनीताल जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों में गुरुवार को होने वाले मतदान को शांति और निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने हेतु एसएसपी के द्वारा कुल 1865 पुलिस व सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इनमें 6 राजपत्रित अधिकारी, 11 निरीक्षक, 145 उपनिरीक्षक व अपर उपनिरीक्षक, 167 वरिष्ठ आरक्षी, 606 आरक्षी, 300 होमगार्ड, तथा 630 पीआरडी व वन कर्मी सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त एक कंपनी व एक प्लाटून आईआरबी यानी भारत आरक्षित पुलिस बल के कार्मिकों को भी तैनात किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी