Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोरखपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। भगवान भोले शंकर को अत्यंत प्रिय सावन माह में शिव मंदिरों पर सभी जरूरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के साथ ही योगी सरकार श्रद्धालुओं का सम्मान और विशेष अभिनंदन भी कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सावन शिवरात्रि (बुधवार) को गोरखपुर और संतकबीरनगर जिले के प्रमुख शिव मंदिरों पर श्रद्धार्चन के लिए उमड़े श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर उनकी आस्था को हार्दिक सम्मान दिया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सावन माह में प्रदेश में जगह-जगह कांवड़ियों और शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को गोरखपुर और संतकबीरनगर के प्रमुख शिव मंदिरों पर आए श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर उनकी आस्था का अभिनंदन किया गया।
गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर, प्राचीन मानसरोवर मंदिर, मुक्तेश्वर नाथ मंदिर, झारखंडी महादेव मंदिर, भौवापार स्थित मुंजेश्वर नाथ मंदिर, पिपराइच स्थित मोटेश्वर शिव मंदिर तथा संतकबीरनगर के तामेश्वर नाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय