Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 23 जुलाई (हि.स.)। सफीदों में एक सप्ताह पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। मृतक ने पांच साल पहले आरोपी के पिता के साथ मारपीट कर उसकी टांग तोड़ी थी। तभी से आरोपी रंजिश रखे हुए था। इसी रंजिश में 16 जून की रात को आरोपी ने हत्या कर दी। आरोपी की पहचान गांव बागड़ू खुर्द निवासी सूर्या के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि 16 जून की रात को सदर थाना सफीदों को सूचना मिली थी कि बागड़ू खुर्द गांव में जितेंद्र का मर्डर हो गया है। तालाब के पास ही जितेंद्र का प्लाट था, जहां पर वह अक्सर आराम करता था। रात को 10 बजे जितेंद्र की परिवार के साथ बातचीत हुई थी। उसके बाद रात को 12 बजे के करीब उसका शव गांव के मंदिर के पास पड़ा मिला। मृतक के सिर पर चोट मारी गई थी। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मृतक जितेंद्र के बेटे पुष्कर की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था।
बुधवार को जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी डा. सुनील ने मामले की गहनता से जांच की तो गांव के ही दलबीर के बेटे सूर्या का नाम सामने आया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने कबूल कर लिया कि उसने ही जितेंद्र के सिर में लोहे का सरिया मारकर उसकी हत्या की है। सूर्या ने बताया कि 2019 में उसके पिता के साथ जितेंद्र ने मारपीट की थी और इसमें उसके पिता की टांग भी तोड़ दी थी। तभी से वह मन में रंजिश रखे हुए था कि उसके पिता की मारपीट का बदला लेगा। इसके अलावा एक महीने पहले वह जितेंद्र के पास गया था और उससे 1300 रुपये उधारे मांगे तो जितेंद्र ने रुपये देने से मना कर दिया और उसको थप्पड़ भी मारा था। इससे वह गुस्से हो गया था और जितेंद्र को मारने के लिए मौके का इंतजार करने लगा था।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा