जंगल से बुजुर्ग किसान लापता, तलाश जारी
विधायक के साथ ग्रामीण


बिजनौर, 23 जुलाई (हि.स.)। स्योहारा क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग किसान जंगल से लापता हाे गये है। आशंका है कि वह रामगंगा नदी में बह गये। पुलिस बाढ़ राहत दल की मदद से बुजुर्ग किसान काे तलाश कर रही है। पुलिस टीम काे लगाया गया है।

थाना प्रभारी अमित कुमारने बताया कि स्योहारा क्षेत्र के सिपाही वाला गांव से किसान जयपाल सिंह (70) मंगलवार से लापता हैं। परिजनाें से पता चला है कि जयपाल सिंह जंगल की ओर गए और शाम तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उनके बारे में काेई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनाें ने पुलिस काे सूचना दी। प्रशासन ने बाढ़ राहत दल को बुलाया। दल ने बोट से रामगंगा नदी में तलाश शुरू कर दी है। आशंका है कि बुजुर्ग नदी के पास फिसलकर गिर गए होंगे। बुधवार काे जानकारी हाेने के बाद धामपुर विधायक अशोक कुमार राणा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासन को बुजुर्ग की तलाश में कोई कसर न छोड़ने के निर्देश दिए। ------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र