Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 23 जुलाई (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल कार्यालय पर बुधवार को बिजनेस डवलपमेंट यूनिट की मीटिंग का आयोजन किया गया। यह मीटिंग मंडल परिचालन प्रबंधक विपिन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मीटिंग में रेलवे की फ्रेट ट्रैफिक से रेलवे- राजस्व बढ़ाने के सुझावों पर चर्चा की गई।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर भूपेश यादव के अनुसार इस मीटिंग में व्यापारियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म, गुड्स शेड एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर सकारात्मक चर्चा की गईl इस मीटिंग का उद्देश्य व्यापारिक समुदाय से संवाद स्थापित कर रेलवे माल लदान को बढ़ावा देना तथा ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुसार सेवाओं में सुधार करना था। अधिकारियों ने रेलवे की माल भाड़ा नीतियों, छूट योजनाओं तथा ई-रजिस्ट्रेशन प्रणाली की जानकारी दी। साथ ही नए माल लदान की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई।
व्यापारियों ने माल लदान की वर्तमान चुनौतियों को साझा किया और रेलवे अधिकारियों ने उन्हें शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। बैठक में स्थानीय उद्योगों, कृषि उत्पादों तथा सीमेंट, खाद्य सामग्री, खनिज पदार्थ आदि के परिवहन को और अधिक बढ़ावा देने की रणनीति पर भी विचार हुआ।
मंडल रेल प्रशासन ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे रेलवे के माध्यम से अधिक से अधिक माल भेजें जिससे परिवहन सस्ता, तेज़ और सुरक्षित हो सके। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और सभी प्रतिभागियों ने रेलवे की इस पहल की सराहना की।
इस मीटिंग में मंडल परिचालन प्रबंधक (एफ) विपिन यादव, मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र जोशी एवं होशियार सिंह सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक (एफएस) ने रेलवे की तरफ से प्रतिनिधित्व किया एवं व्यवसायी वर्ग से भगवान (मैसर्स पवन कुमार), सुरेश कुमार गोयल (मैसर्स डीपी ट्रेडर्स) दिलीप सिंह सोलंकी (हंसिका कॉरपोरेशन), विमलेश के. व्यास (मैसर्स राजकुमार गुड्स एंड ट्रांसपोर्ट कंपनी), अनुराग मिड्डा(मैसर्स भीमचंद मिड्डा) सहित अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव