Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 23 जुलाई (हि.स.)। सांसद विद्युतवरण महतो ने संसद में अपने क्षेत्र के लिए एम्स अस्पताल की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल की सीमाओं पर बसे जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी का सामना कर रहे हैं। यहां बड़ी संख्या में आदिवासी और अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं, जिनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर है।
सांसद महतो ने कहा कि झारखंड के देवघर में एम्स अस्पताल है, लेकिन जमशेदपुर से उसकी दूरी लगभग 350 किलोमीटर है। इलाज के लिए इतनी लंबी दूरी तय करना आर्थिक और शारीरिक दृष्टि से बेहद मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि यात्रा की दिक्कत और स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सुविधाओं की कमी के कारण लोग उचित इलाज से वंचित रह जाते हैं।
महतो ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि घाटशिला और बहरागोड़ा के बीच एम्स अस्पताल की स्थापना की जाए। उन्होंने कहा कि इससे न केवल झारखंड, बल्कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों के लाखों नागरिकों को जीवनदायिनी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी और आदिवासी तथा पिछड़े समुदाय के लोगों का जीवन स्तर भी सुधरेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक