बलरामपुर : राजपुर के गेउर नदी के पास मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
बलरामपुर : राजपुर के गेउर नदी के पास मिला शव, जांच में जुटी पुलिस


बलरामपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गेउर नदी के पास आज बुधवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजपुर थाने को दी। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। फिलहाल शव का शिनाख्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गेउर नदी के पास आज बुधवार को झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव मिला मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजपुर पुलिस को दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। शव पोस्टमार्टम के लिए राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है।

इस मामले में राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि, मृतक का शिनाख्त हो गया है। मृतक अघना गोड़ करीब (50 वर्ष) राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मेड़ुआ का निवासी है। फिलहाल पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय