Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झज्जर, 23 जुलाई (हि.स.)। जिला नगर आयुक्त (डीएमसी) सुशील कुमार ने बुधवार को नगर परिषद बहादुरगढ़ के कार्यालय में चेयरपर्सन सरोज राठी व नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने परिषद अध्यक्ष सरोज और अधिकारियों से विभिन्न मामलों पर आवश्यक रिपोर्ट ली और लंबित कार्यों के शीघ्र निपटान सहित जरूरी निर्देश दिए। मीटिंग के बाद चेयरपर्सन सरोज राठी ने बताया कि जिला झज्जर के नवनियुक्त डीएमसी डॉ सुशील कुमार ने मीटिंग में नगर परिषद द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों जानकारी लेते हुए सभी विकास कार्य तय समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित पड़े विकास कार्यों को भी मंजूर कर जल्द से जल्द शुरू करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से स्ट्रीट लाइट ,सफाई व्यवस्था व जलभराव वाले क्षेत्र से संबंधित जानकारी लेते हुए कहा कि नगर परिषद से मिलने वाली सुविधाएं आमजन को उपलब्ध कराई जाए और जो भी जनसमस्या उनके संज्ञान में आती है उन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जाए ताकि आमजन को नगर परिषद से मिलने वाली सुविधाओं का अभाव न झेलना पड़े।चेयरपर्सन सरोज राठी ने बताया कि डीएमसी को मीटिंग में सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, लंबित फाइलों , जलभराव वाले क्षेत्र की समस्या से विस्तार से अवगत कराया गया है, जिसको लेकर डीएमसी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं की शहर में बेहतर सफाई व्यवस्था हो, स्ट्रीट लाइट की कमी को दूर किया जाए तथा क्षेत्र में जलभराव की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने का काम करें। डीएमसी डॉ सुशील कुमार ने स्पष्ट कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें विकास कार्य तय समय पर पूरे हो और जन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण हो, इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मीटिंग में चेयरपर्सन सरोज राठी, वाइस चेयरमैन राजपाल शर्मा, नप कार्यकारी अधिकारी अरुण नांदल, सचिव प्रवीण कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज