दिव्यांगजनों को प्रदान किए प्रमाण पत्र और उपकरण, मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से मिला सहारा
डालसा चाईबासा ने दिव्यांगजनों को प्रदान किए प्रमाण पत्र और उपकरण, मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से मिला सहारा


पश्चिम सिंहभूम, 23 जुलाई (हि.स.)। दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) चाईबासा ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। झालसा, रांची के निर्देश पर और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, डालसा चाईबासा मौहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से दिव्यांगजनों की जानकारी एकत्र कर उनकी जांच कराई गई और पात्र व्यक्तियों के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र बनाए गए, जिन्हें बुधवार को डालसा कार्यालय परिसर में औपचारिक रूप से वितरित किया गया।

प्रमाण पत्र वितरण के दौरान न्यायाधीश मौहम्मद शाकिर ने दो दिव्यांगजनों की विशेष स्थिति को देखते हुए उन्हें चलने में सहायक उपकरण उपलब्ध कराने का निर्देश डालसा सचिव रवि चौधरी को दिया। त्वरित पहल करते हुए श्री चौधरी ने मारवाड़ी युवा मंच, चाईबासा शाखा से संपर्क साधा और उनके सहयोग से यह संभव किया गया।

रुंगटा मैरिज हॉल में मंच द्वारा आयोजित निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के माध्यम से दोनों लाभुकों को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए गए, जिससे वे अब आसानी से चलने में सक्षम हो गए हैं। उपकरण और प्रमाण पत्र मिलने पर दोनों लाभुकों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।

इस मानवतावादी कार्य में डालसा सहायक मोहम्मद नदीम, अधिकार मित्र जया, एजाज हुसैन, विकास दोदराजका, परवीन सुल्ताना सहित कई लोगों ने अहम भूमिका निभाई।

यह पहल न केवल दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करती है, बल्कि समाज के प्रति न्याय व्यवस्था की संवेदनशीलता को भी दर्शाती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक