Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर राजेंद्र कटारा एवं वनमण्डलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेयी ने विकासखंड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम जतरो पहुंचकर वन विभाग द्वारा किये गये वन भूमि सर्वेक्षण कार्य स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने वन विभाग की टीम से विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए सर्वे की जानकारी ली। कलेक्टर कटारा एवं वनमण्डलाधिकारी बाजपेयी ने आस-पास के क्षेत्र का भ्रमण कर वन भूमि का जायजा लेते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। वनमंडलाधिकारी बाजपेयी ने बीट गार्ड को मुनारा (सीमा चिन्ह) निर्माण के निर्देश देते हुए क्षेत्र की सीमा रेखा को सटीक एवं सीधा करने को कहा।
कलेक्टर कटारा एवं वनमंडलाधिकारी बाजपेयी ने वनभूमि पर अतिक्रमण की स्थिति की भी जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां भी शासकीय अथवा वन भूमि पर अतिक्रमण किया गया हो वहां सख्त कार्यवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि शासन की भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार कावेरी मुखर्जी सहित राजस्व एवं वन विभाग की टीम उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय