Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 23 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2025 के कांवड़ मेले के सफल, सुरक्षित और शांतिपूर्ण समापन पर शासन, प्रशासन, पुलिस विभाग और मेला आयोजन से जुड़े सभी कर्मियों को धन्यवाद दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि करोड़ों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन, सुव्यवस्थित व्यवस्था और बेहतर प्रबंधन के लिए सभी संबंधित विभागों ने समन्वय व सजगता से कार्य किया, जिसके फलस्वरूप यह विशाल धार्मिक आयोजन सकुशल संपन्न हो सका।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और यहां आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजनों में देश-विदेश से श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। ऐसे आयोजनों में सुरक्षा, यातायात, चिकित्सा, स्वच्छता एवं अन्य सुविधाओं का सुनियोजित प्रबंधन आवश्यक होता है, जिसे सभी के द्वारा सराहनीय रूप से किया गया।
मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से राज्य पुलिस, आपदा प्रबंधन टीम, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, परिवहन विभाग, स्वयंसेवी संगठनों और आम जनता के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि यह सामूहिक प्रयास उत्तराखंड की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को और सशक्त करता है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार