Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। रोटरी क्लब और लायंस क्लब की ओर से आईटीसी संगीत रिसर्च एकेडमी, कोलकाता व जवाहर कला केन्द्र के सहयोग से तीन दिवसीय शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है। 25 से 27 जुलाई तक होने वाले कार्यक्रम में शास्त्रीय गायन और वादन का संगम होगा। प्रतिदिन शाम 6 बजे से मशहूर कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। शुक्रवार को शतविशा मुखर्जी के शास्त्रीय गायन से कार्यक्रम का आगाज होगा। तबले पर देबजीत पटितुंडी व हारमोनियम पर विनय मिश्रा संगत करेंगे। दूसरी प्रस्तुति में देबोश्री भट्टाचार्य अपनी सुरीली आवाज से समां बांधेगी, तबले पर अशोक मुखर्जी व हारमोनियम पर रूपाश्री भट्टाचार्य की संगत रहेगी। शनिवार को शांतनु गोखले संतूर की धुन का जादू दिखाएंगे, वहीं शुभ्रा गुहा अपनी गायकी से श्रोताओं को लुभाएंगी। रविवार को सृजनी बनर्जी सितार वादन करेंगी।
वहीं महोत्सव के अंतर्गत अंतिम दिन केन्द्र से बाहर शहर के एक निजी ऑडिटोरियम में शास्त्रीय गायक पद्मश्री उल्हास कशालकर व तबला वादक पद्मश्री सुरेश तलवलकर भी प्रस्तुति देंगे। बुधवार को कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया। इस दौरान रोटरी क्लब से आनंद अग्रवाल, श्याम सुंदर गुप्ता, मीता माथुर, ऋषि अग्रवाल और लायंस क्लब से आकाश गुप्ता व श्वेता गुप्ता मौजूद रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश