Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
--सोनाली सिंह प्रथम, संध्या शर्मा द्वितीय, अभय कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त
कुशीनगर, 23 जुलाई (हि.स.)। बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज से संलग्न प्राथमिक विद्यालय में सम्पन्न प्रतियोगिता के पश्चात विजयी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भंते महेंद्र ने चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्हाेंने अपने सम्बोधन में चंद्रशेखर आजाद को महान क्रांतिकारी नेता बताते हुए उनके बलिदान और देश की आजादी में दिए योगदान का उल्लेख किया। कहा कि अंग्रेज शासक उनसे थर-थर कांपते थे। देश की आजादी के लिए चल रही गतिविधियों से ब्रिटिश राज की आंख का कांटा बन गए थे। इस दृढ़ निश्चयी क्रांतिकारी को ब्रिटिश पुलिस ने पकड़ने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रखी थी।
आगंतुकों का स्वागत तेजप्रताप शुक्ला ने एवं संचालन तरुण शुक्ला ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश उपाध्याय, सलाहकार आई.ए. खान, शत्रुघ्न दुबे, अतुल दुबे, संगीता पाण्डेय, फिज़ा सिद्दीकी तथा संग्रहालय से दिनेश दुबे, धीरेंद्र मिश्रा, नसीरुद्दीन बेग सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
---------------
ाा
हिन्दुस्थान समाचार / गोपाल गुप्ता