Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंपावत, 23 जुलाई (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य चुनाव को सफल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने मंगलवार को विकासखंड लोहाघाट एवं पाटी के कार्यालयों का भ्रमण कर मतदान टीमों की रवाना करने की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान प्रेषक मर्तोलिया ने निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित मतदान कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इसके साथ ही उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय धूनाघाट,खेतीखान, जाख, जनकाण्डे और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कर्णकरायत समेत विभिन्न मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं जैसे सुरक्षा व्यवस्था, पहुंच मार्ग, पेयजल, शौचालय और प्रकाश की स्थिति की गहन समीक्षा की गई, जिन्हें संतोषजनक और समुचित पाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी