गंदगी का निरीक्षण करने पहुंचे बीडीओ ने जल्द सफाई का दिया आश्वासन
कचड़े के ढेर का निरीक्षण करते बीडीओ सुमित कुमार


पूर्वी सिंहभूम, 23 जुलाई (हि.स.)। बागबेड़ा क्षेत्र में मुख्य सड़कों और बस्तियों पर कचरे की समस्या को देखते हुए बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सुमित कुमार ने कचरा डंपिंग स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों को जल्द से जल्द सफाई कराने का निर्देश दिया और अस्थायी समाधान का आश्वासन दिया।

उल्‍लेखनीय है कि बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष और जिला भाजपा मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा के नेतृत्व में समिति के प्रतिनिधियों ने बागबेड़ा की समस्याओं को लेकर लगातार जिला प्रशासन से गुहार लगाई थी। समिति ने 24 जून को प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने, उपभोक्ताओं को समय पर राशन उपलब्ध कराने, कचरे के ढेर हटाने और बागबेड़ा पंचायत को नगर परिषद या नगर पालिका में शामिल करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था।

इसके बाद जिला प्रशासन के आदेश पर टाटा स्टील अर्बन सर्विसेज के माध्यम से कुछ जगहों से कचरा उठाया गया था, लेकिन दो-तीन दिन बाद यह कार्य रोक दिया गया। समस्या के समाधान के लिए 22 जुलाई को समिति के पदाधिकारियों ने उपायुक्त से भी मुलाकात की थी। बुधवार को बीडीओ सुमित कुमार ने क्षेत्र का निरीक्षण कर जनता को भरोसा दिलाया कि जल्द सफाई कार्य शुरू किया जाएगा।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कचरा डिस्पोजल के लिए संभावित जगहों का भी निरीक्षण किया और नगर परिषद में शामिल करने की मांग पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

मौके पर बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा, समिति के संयोजक विनोद कुमार, मनोज सिंह, विनय सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष रितु सिंह, संयोजक पवित्रा पांडे सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक