Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- दो गांव के 40 से 50 नागरिकों ने 20 दिन में किया 35 हजार बांस का पौधरोपण
इंदौर, 23 जुलाई (हि.स.)। खंडवा जिले की गुड़ी रेंज में कुछ समय पहले तक जिस भूमि पर अपने फायदे के लिए अतिक्रमणकर्ताओं ने अनाधिकृत कब्जा कर रखा था। अब उस जमीन पर वन विभाग के प्रयासों से न सिर्फ एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत 35 हजार पौधारोपण किया है, बल्कि 800 हेक्टेयर में सघन वनीकरण के लिए बीज बुवाई भी किया गया।
खंडवा वनमंडलाधिकारी राकेश डामोर ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि दिसम्बर और जून माह में विभाग द्वारा 2130 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई। इसके बाद फारेस्ट कंसर्वेशन अधिनियम के तहत विस्तृत योजना में प्रस्ताव बनाया गया। विकास कार्यो के लिए अक्सर नेशनल हाइवे, रेलवे, पॉवर ग्रिड और एनएचडीसी द्वारा भूमि की मांग की जाती है। उन्हें भूमि देने के एवज में विभाग ने कैम्पा योजना में बिगड़े वनों को सुधारने के लिए अतिक्रमण से मुक्त कराई गई जमीन में 800 हेक्टेयर में सघन वनीकरण की योजना बनाई है। इसके अलावा अन्य भूमि पर पौधारोपण किया गया है।
पौधारोपण की सुरक्षा भी है अहम बिंदु लगाए गए सुरक्षाकर्मी
डीएफओ डामोर ने बताया कि बिगड़े वनों को सुधारने के साथ ही सघन वन बनाने की दिशा में विभाग कार्यरत है। 800 हेक्टेयर क्षेत्र में 65 हजार बीजों की बुवाई के अलावा पूर्व में कांटे गए सागौन के ठूंठ को भी प्राकृतिक रूप से सुरक्षित करने के प्रयास किये गए है। क्षतिपूर्ति वनीकरण में पूरे क्षेत्र में पौधों की सुरक्षा के लिए तीन स्थानों पर वॉच टॉवर, सुरक्षाकर्मियों के लिए हट और फेंसिंग को प्राथमिकता दी जा रही है। इस भूमि पर वनीकरण की अलग-अलग योजना के तहत कार्य प्रारम्भ कर दिए है। यहाँ एक बड़े क्षेत्र में 35 हजार बांस का पौधरोपण किया गया है। वहीं कैम्पा योजना के तहत भी कार्य किये जा रहें है। कैम्पा योजना में 800 हेक्टेयर क्षेत्र में खैर, बबूल और महुआ सहित अन्य तरह के बीजों की बुवाई की गई है।
करीब 20 दिनों तक 40 से 50 नागरिकों ने किया पौधारोपण
डीएफओ डामोर ने बताया कि कुमठा सर्कल में 1930 हेक्टेयर और बोरखेड़ा सर्कल में 220 हेक्टेयर भूमि से अतिक्रमण हटाया गया था। अब यहां योजनाबद्ध तरीके से सघन वनीकरण का कार्य किया जा रहा है। रेंजर श्री पटेल से प्राप्त जानकारी अनुसार क्षेत्र की कुमठा बीट में 50 हजार गड्ढे कर 2 गांव के नागरिकों द्वारा पौधारोपण किया गया है। करीब 20 दिनों तक चले पौधारोपण में हर दिन गांव के 40 से 50 नागरिकों ने सहभागिता की है। कुमठा बीट क्षेत्रान्तर्गत 1930 हेक्टेयर में बांस का पौधारोपण किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर