Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। जिले में एक पीड़िता ने बहू व उसके मायके वालों पर घर पर हमला बोलकर लगभग डेढ़ लाख रुपये व लाखों की जेवरात जबरन ले जाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच न्याय की गुहार लगाई है।
बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी पीड़िता रायतजहां पति साबिर शाह ने बताया कि मेरे पुत्र साकिर शाह की शादी कानपुर नगर के जाजमऊ निवासी रोशनी पुत्री मुन्ना के साथ 20 जनवरी 2023 में हुई थी। कुछ दिन बाद पता चला कि बहू रोशनी को टी.बी. की बीमारी है। मेरे पुत्र ने बहू का हर संभव इलाज कराया। विगत 18 जुलाई को बहू रोशनी व उसके मायके वालों ने जोनिहां चौकी पुलिस से मिलीभगत करके मेरे पुत्र को बुलाकर और पुलिस कस्टडी में बिन्दकी कोतवाली में बंद कर दिया। फिर देर शाम बहू के मायकेवालों ने करीब एक दर्जन लोगों के साथ मेरे घर आ धमके और भद्दी-भद्दी गाली देने लगे। अपने घर की कुंडी व ताला बंद कर मैं और मेरे पति डर से पड़ोसी के घर छिपे रहे। इस दौरान उन लोगों ने जमकर उपद्रव किया। फिर ताला व कुंडी तोड़कर बेटे साकिर शाह द्वारा कमाकर रखे 01 लाख 47 हजार रुपये सहित लाखों की जेवरात निकाल कर चले गये। बाद में बिन्दकी कोतवाली पुलिस ने चौकी प्रभारी से मिलकर मेरे पुत्र पर दबाव बनाकर रुपये लेकर 170 बीएनएसएस की धारा में मुकदमा दर्ज छोड़ दिया। पुत्र साकिर अपनी जमानत कराकर फिर से नौकरी के लिए मुम्बई चला गया है।
पीड़िता ने बताया कि मेरे एक नाबालिग पुत्र जो सीपीएस विद्यालय बिन्दकी में पढ़ता है। उसके फोन पर धमके भरे काल कर 12 लाख रुपये दिलवाने की मांग कर रहे हैं। धमकी भरी कालों से मेरे नाबालिग पुत्र का मानसिक संतुलन बिगड़ गया।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार