बीटीसी चुनाव की तैयारियों में जुटे राजनीतिक दल
चुनाव का सांकेतिक चित्र


गुवाहाटी, 23 जुलाई (हि.स.)। बोडाेलैंड टेरिटोयल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव काे देखते हुए राजनीतिक दल अपनी रणनीति को धार देने के लिए चुनाव प्रचार में उतर गये हैं। बीटीसी चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है। इस बार के बीटीसी चुनाव में भाजपा, असम गण परिषद (अगप) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) तीनाें मित्र दल अलग-अलग चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।

इस चुनाव में सत्ताधारी दल भाजपा अपने मित्र दल यूपीपीएल के बिना बीटीआर की सत्ता पर काबिज होने की कोशिश कर रही है। वहीं कांग्रेस इस चुनाव के माध्यम से अपनी संगठनात्मक नींव को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। बीटीसी की सत्ता का चलाने वाली बीपीएफ पार्टी और वर्तमान शासनाधीन यूपीपीएल पार्टी भी अकेले चुनाव में मुकाबला करने के लिए तैयार है। बोड़ोभूमि में गैर बोड़ो जनजाति का प्रतिनिधित्व करने वाली नव शरणीय के नेतृत्व वाली राजनीतिक पार्टी गण सुरक्षा पार्टी भी अपनी रणनीतियों के साथ बीटीसी के चुनावों के लिए तैयारी में जुटी है। इस बार पिछले चुनावों की तरह बोड़ो-गैरबोड़ो मुद्दे को पुनः चुनाव के मुख्य विषय के रूप में कुछ दल बना रहे हैं, जबकि सत्ताधारी भाजपा और यूपीपीएल बोड़ोभूमि में शांति का माहौल लौटाने, निवासियों को स्थायित्व प्रदान करने और बोड़ोभूमि के समग्र विकास को अपना मुद्दा बना रही है।

इसके अलावा, बीपीएफ और कांग्रेस पार्टी सहित अन्य दल भूमि पट्टा देने, संस्थापन और विकास को मुख्य मुद्दा के रूप में प्रचारित कर रहे हैं। भाजपा के नेतृत्व में यूपीपीएल, अगप के साथ मिलकर राज्य में सरकार का गठन किया था, हालांकि इस बार बीटीसी चुनाव में ये तीनों मित्र दल अकेले चुनाव में मुकाबला करेंगे। दूसरी ओर, बीपीएफ और गण सुरक्षा पार्टी की मित्रता के बारे में समय-समय पर चर्चा होती रहती है, हालांकि यह अब तक अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। इन दलों की तरह एआईयूडीएफ और अंजली दैमारी के नेतृत्व में हाल ही में गठित अल्टरनेटिव पार्टी ऑफ बोडोलैंड भी बीटीसी चुनाव में पार्टी उम्मीदवार पेश करने की तैयारी में जुटी हुई है।

इस बीच, बीटीसी चुनाव के लिए खसरा मतदाता सूची प्रकाशित की गई है। इसके अनुसार बीटीसी के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या 26 लाख 69 हजार 396 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 13 लाख 29 हजार 742 और महिला मतदाताओं की संख्या 13 लाख 39 हजार 637 है। अन्य मतदाताओं की संख्या 17 है। बीटीसी के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में 3,277 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया होगी। दूसरी ओर, नए 81 गांवों को बीटीसी में शामिल किया गया है और इन नए गांवों के समावेश के साथ खसरा मतदाता सूची प्रकाशित की गई है। इस मतदाता सूची से संबंधित किसी भी दावे या आपत्ति को 5 अगस्त के भीतर निर्वाचन कार्यालय को सूचित करना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय