Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 23 जुलाई (हि. स.)। कारगिल विजय दिवस अभियान के तहत सभी जिलों में जिला संयोजक एवं सह संयोजकों की नियुक्ति कर दी गई है, जो स्थानीय स्तर पर गोष्ठियों एवं सम्मान समारोहों को सफलतापूर्वक संपन्न कराएंगे। भाजपा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कारगिल विजय दिवस को राष्ट्रभक्ति एवं सैनिकों के सम्मान का पर्व मनाते हुए पूरे सम्मान के साथ मनाएगी। यह बातें बुधवार को क्षेत्रीय कार्यालय में कारगिल विजय दिवस अभियान की ज़िम्मेदारी क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी को देते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कही।
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि कारगिल युद्ध में शामिल रहे वीर सैनिकों एवं वीरगति को प्राप्त हुए शहीदों के परिजनों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही देशभक्ति गीतों, वक्तव्यों और गोष्ठियों के माध्यम से युवाओं को भी देश की रक्षा में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन एक ओर जहां देश के वीर जवानों के प्रति सम्मान प्रकट करने का माध्यम है, वहीं आने वाली पीढ़ी को उनके बलिदान से अवगत कराने का भी सशक्त प्रयास है।
क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी ने बताया कि पूरे अभियान की संयोजक जिम्मेदारी का निर्वाहन करुँगी। साथ ही तीन सह-संयोजकों की भी घोषणा की गई है। भाजपा, कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र द्वारा 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सभी 17 जिलों में गोष्ठियों एवं सैनिक सम्मान समारोहों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस भव्य एवं गरिमामयी आयोजन का उद्देश्य देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों एवं कारगिल युद्ध के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करना तथा उनके परिजनों को सम्मानित करना है। सह-संयोजकों के रूप में राजेश भदौरिया,अनूप तिवारी एवं महेश मिश्रा को नामित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद