एसएसबी ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर 27 लीटर नेपाली शराब किया बरामद
अररिया फोटो:बरामद शराब और तस्कर के साथ एसएसबी और आबकारी विभाग की टीम


अररिया 23 जुलाई(हि.स.)। एसएसबी 52वीं वाहिनी की बाह्य सीमा चौकी सिकटी की गश्ती दल ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर तस्करी के 27 लीटर नेपाली शराब को जब्त किया है। एसएसबी गश्ती दल और आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि नेपाल से शराब का खेप तस्करी कर आने वाला है।

सूचना को लेकर एसएसबी और आबकारी विभाग की टीम भारत नेपाल सीमा पर मुस्तैदी के साथ थी। इसी क्रम में मोटरसाइकिल पर नेपाली शराब लादकर आ रहे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया।जब्त मोटरसाइकिल और शराब के साथ तस्कर को आबकारी विभाग के सुपुर्द कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर