शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त


फिरोजाबाद, 23 जुलाई (हि.स.)। थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने बुधवार को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार चौरसिया के कुशल नेतृत्व में बुधवार को थाना रसूलपुर प्रभारी प्रदीप कुमार ने पुलिस टीम के साथ महिला को शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करने वाले वाँछित अभियुक्त मोनू उर्फ मोहसीन पुत्र मोहम्मद शाहिद निवासी गुड्डू वाली मार्केट गली नं0 13 थाना रामगढ़ को गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़