बिहार में तीन जिलों से लगभग 2,400 लीटर विदेशी शराब जब्त
बिहार में तीन जिलों से लगभग 2,400 लीटर विदेशी शराब जब्त


पटना, 23 जुलाई (हि.स.)।

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान शराबबंदी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से, उत्पाद एवं निबंधन महानिरीक्षक रजनीश कुमार सिंह के निर्देश पर उत्पाद टीम द्वारा तीन अलग-अलग अभियान संचालित किए गए।अभियान के दौरान कुल 2,400.780 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है।

समस्तीपुर जिले में ट्रक के तहखाने से विदेशी शराब बरामद

राज्य के उत्पाद एवं निबंधन महानिरीक्षक के निर्देश पर मद्य निषेध, समस्तीपुर की टीम द्वारा की गई कार्रवाई में एक छह चक्का ट्रक के तहखाने में छुपाकर रखी गई विदेशी शराब बरामद की गई। ट्रक की जांच टीम द्वारा हैंड हेल्ड स्कैनर के मदद से किया गया, जिसके तहखाना में छुपाए गए शराब को स्कैन कर पकड़ा गया। ट्रक के अंदर बनाए गए विशेष बेसमेंट से कुल 1087.500 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। इस मामले में हरियाणा निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

सारण जिला में नाव से हो रही तस्करी नाकाम

सारण जिले में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक नाव से 1313.280 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। यह नाव नदी मार्ग से तस्करी के लिए उपयोग की जा रही थी, जिसे विभाग के बोट से रेकी कर रहे उत्पाद विभाग की टीम द्वारा पकड़ा गया। नाव को जब्त कर लिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) में कुरकुरे के डिब्बों में छिपाकर शराब की तस्करी

पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर थाना क्षेत्र, केसरिया-पूरन छपरा सड़क मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान गोपालगंज नंबर की एक मैजिक गाड़ी से 25 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई। शराब को कुरकुरे के डिब्बों में छिपाकर ले जाया जा रहा था। गाड़ी के चालक एवं खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई मोतिहारी उत्पाद टीम द्वारा की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी