फरीदाबाद में करंट लगने से कांवड़िए की मौत, साथी गंभीर घायल
फरीदाबाद में करंट लगने से कांवड़िए की मौत, साथी गंभीर घायल


फरीदाबाद, 23 जुलाई (हि.स.)। फरीदाबाद जिले के गांव फरीदपुर के पास डाक कांवड़ लेकर लौट रहे दो युवकों में से एक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया। हादसा उस समय हुआ जब ये युवक डीजे पर सवार होकर जयकारे लगा रहे थे और ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। इस हादसे में 24 वर्षीय रवि नामक युवक की मौत हो गई, जबकि अनिल नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक रवि फरीदाबाद के लहडोला गांव का रहने वाला था और निजी कंपनी में नौकरी करता था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 19 जुलाई को लहडोला गांव से रवि अपने साथियों के साथ डाक कांवड़ लेने हरिद्वार गया था। यात्रा के दौरान 23 जुलाई की सुबह उनकी टोली गांव फरीदपुर के पास पहुंची, जहां सड़क के ऊपर से 11 हजार वोल्टेज की लाइन गुजर रही थी। इस दौरान जब रवि डीजे पर बैठकर जयकारा लगा रहा था, तो उसका हाथ ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार से टकरा गया और वह करंट की चपेट में आ गया।

साथ में डीजे पर बैठा अनिल भी करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। दोनों को तत्काल एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया, जबकि अनिल की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। मृतक के चाचा संदीप ने बताया कि रवि अविवाहित था और परिवार का एक जिम्मेदार सदस्य था। वह एक निजी कंपनी में काम करता था, जबकि उसके पिता खेती करते हैं। संदीप का कहना है कि अगर उस स्थान पर बिजली की हाईटेंशन लाइन न होती या उसे ऊँचाई पर सुरक्षित किया गया होता, तो यह हादसा टल सकता था। उन्होंने बताया कि हादसे के समय वह गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर थे, और घटना की सूचना मिलते ही तुरंत अस्पताल पहुंचे, पर तब तक देर हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही बीपीटीपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है और इसमें जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग