सड़क हादसे में कांवड़िये की गई जान, साथी घायल
प्रयागराज के हण्डिया थाने की फोटो


प्रयागराज, 23 जुलाई (हि.स.)। हंडिया थाना क्षेत्र के भेस्की गांव में दो मोटरसाइकिलों की भिड़न्त में एक कांवड़िये की मौत हो गई। हादसे में एक युवक मामूली रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। यह जानकारी बुधवार को अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने दी।

वाराणसी जनपद के रोहनिया थाना क्षेत्र के घाटमपुर लोहता गांव निवासी राज रोशन गौड़ 20 वर्ष पुत्र विश्वकर्मा शाहू मंगलवार को मोटरसाइकिल से अपने दोस्त जितेंद्र के साथ कांवड़ में जल भरने के लिए संगम आ रहा था। रास्ते में हंडिया थाना क्षेत्र के भेस्की गांव के समीप उसकी मोटरसाइकिल अचानक सामने से आ रही मोटरसाइकिल से भिड़ गई। हादसे में राज रोशन व उसका साथी जितेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को नजदीकी अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने राज रोशन गौड़ को मृत घोषित कर दिया और उसके साथी जितेन्द्र को स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के लिए भेज दिया। पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग बुधवार को पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल