पुरानी रंजिश के चलते की गई थी युवक की हत्या
पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपित


-पुलिस ने 24 घण्टे में दो हत्यारोपितों को किया गिरफ्तार

कानपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। जाजमऊ थाना क्षेत्र के ऊंचा टीला इलाके में मंगलवार को 21 वर्षीय युवक की हुई निर्मम हत्या का पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर ही खुलासा करते हुए दो आरोपितों को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया था। यह जानकारी बुधवार को डीसीपी ईस्ट सत्यजीत गुप्ता ने दी।

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि मंलगवार को जाजमऊ बाजपेयी नगर निवासी लोडर चालक अरबाज खान (21) की किसी ने बड़े ही बेरहमी से बिजली के तार से गला घोंटकर कर हत्या कर दी थी। सूचना पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अरमान उर्फ कटी, समीर, मुस्लिम, मुख्तार, शोएब और एक अज्ञात समेत छह पर हत्या का मुकदमा दर्ज छानबीन शुरू कर दी।

जांच के दौरान यह भी प्रकाश में आया कि इलाके के रहने वाले शोएब और मृतक अरबाज के परिजनों के बीच साल 2023 में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुदकमा भी दर्ज कराया था। साथ ही आरोपित शोएब ने अरबाज को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

पुलिस ने जब इसी को आधार बनाकर आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ करी तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। साथ ही इस घटना में उसका साथ देने वाले दूसरे आरोपित समीर ने बताया बताया कि वह और शोएब की बहन मुस्कान एक दूसरे से प्यार करते थे लेकिन मृतक अरबाज मुस्कान का आए दिन पीछा करता था। इसी बात को लेकर दोनों ने पहले तो अरबाज के साथ नजदीकी बढ़ाई। फिर सोमवार की देर रात उसे फोन कर बुलाया और बिजली के तार से उसकी गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी।

गिरफ्तार आरोपित :-

मो समीर मूल निवासी ग्राम गौसपुर थाना हथगांव जनपद फतेहपुर व हाल का पता बाजपेई नगर ऊंचा टीला, थाना जाजमऊ कानपुर नगर

मो शोएब निवासी बाजपेई नगर ऊंचा टीला थाना जाजमऊ कानपुर नगर

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप